एक कंप्यूटर कक्ष की व्यवस्था संस्थान में उपलब्ध कराई गई है जिससे एक समय में 35 छात्र अध्ययन कर सकते हैं। सारे कंप्यूटर अगली पीढी के आई.श्रेणी प्रोसेसर तथा आधुनिक विंडो संचालक से सुसज्जित है। संस्थान उच्च क्षमता के ऑप्टिकल फाईवर आधारित इंटरनेट सुविधा से युक्त है जिसे नेशनल नॉलेज नेटवर्क के द्वारा प्रदान किया गया है।
यह प्रभाग को इस उद्देश्य से बनाया गया है कि यह विभाग ऑटो कैड एवं भाषा प्रयोगशाला के माध्यम से छात्रों को नवीन तकनीक तथा प्रौद्य़ोगिकी से संबंधित ज्ञान प्रदान किया जा सके। यहाँ 35 छात्रों के एक वर्ग को कंप्यूटर कक्ष में एक साथ बैठने की सुविधा है।
संस्थान के सारे कंप्यूटर को नवीनतम ऑटो कैड संस्करण से युक्त किया गया है, जिसे संसाधन केंद्र ऑटो कैड ने तैयार किया है। यहाँ छात्रों को ऑटो कैड पर व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है ताकि वे पारंपरिक और आधुनिक तकनीकों और प्रौद्य़ोगिकी को समझ सकें।
कंप्यूटर कक्ष को वेब आधारित भाषा लर्नसॉफ्ट सॉफ्टवेयर से सुसज्जित किया गया है, जिसकी लाइसेन्स (उपयोग अधिकर) असीमित है । इस भाषा प्रयोगशाला के विकास का उद्देश्य छात्रों का तकनीक के अतिरिक्त व्यक्तिगत विकास करना है ताकि छात्र इंटरव्यू कैसे पास करें, कैसे कार्यालयी तथा सामान्य पत्र लिखें, अपना जीवन वृत्त कैसे तैयार करें आदि मामलों मे अपना काम स्वयं पूरा कर सकें।