कार्य नीति

अच्छी कार्य नीति आपको असीम खुशी एवं सम्मान प्रदान करती है जिससे आपको अतिरिक्त कार्य करने में भी आनन्द आता है तथा आपको मानसिक शान्ति भी मिलती है, क्योंकि आप अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर कार्य करते हैं तथा अच्छी कार्य नीति आपके आचरण का हिस्सा बन जाती है।

उच्च गुणवत्ता का लक्ष्य स्थापित करेः-
सिर्फ यह जरुरी नहीं कि कार्य पूरा हो अपितु कार्य निर्दिष्ट जरुरतों के अनुरुप होना भी अत्यन्त आवश्यक है। आपको हमेशा अपना बेहतर देने का प्रयास करना चाहिए तथा इसे अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। यदि आप यह महसूस करते हैं कि कार्य का बेहतर होना जरुरी है तो आपका तन-मन उसे पूरा करने में लग रहता है।
सत्यनिष्ठाः-
आपको अपनी जिम्मेदारी अपने संगठन के प्रति भली भाँति ज्ञात होनी चाहिए जिससे संगठन का लक्ष्य पूरा होता हो तथा आपकी अपने जिम्मेदारियों के प्रति सत्यनिष्ठा/ समर्पण बनी रहे। यह आपकी विश्वसनीयता के लिए अत्यन्त आवश्यक है। अतः प्रत्येक जिम्मेदारी के प्रति आपका व्यवहार अनुकूल होना चाहिए। आप पाएँगे कि इससे आपको काफी प्रशंसा प्राप्त होती है तथा आपकी छवि प्रतिष्ठित होती है। आपको हमेशा अपने संगठन तथा सहयोगियों को बिना नुकसान पहुँचाए हमेशा भरोसे पर कायम रहना चाहिए तथा आपको अपने सहयोगियों के कार्य की यथोचित प्रतिपुष्टि भी करनी चाहिए क्योंकि आपका सहयोगी आप पर भरोसा करता है। आपको अपने साथी कर्मचारियों के साथ वैसी ही समर्पण भाव कायम करनी चाहिए जो आप दूसरों से आशा करते हैं।

      दूसरों के द्वारा प्रशंसनीय कार्यों में श्रेय खुद न लें क्योंकि आज के प्रतिस्पर्धी जगत में प्रत्येक व्यक्ति अपनी आकर्षक छवि चाहता है और कुछ लोग होते हैं जो हमेशा श्रेय लेना चाहते हैं, भले ही उनका कोई योगदान न हो, यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी अपनी प्रतिष्ठा सहयोगियों की नजर मे धूमिल होती है।
जिम्मेदारी लेने इच्छा :-
कोई भी कार्य समय पर तथा सही ढँग से पूरा हो, इसके लिए उस कार्य को जिम्मेदारी और समर्पण से साथ पूरा करना चाहिए, यदि कार्य के दौरान किसी प्रकार की रुकावट आती है तो उससे पार पाने का प्रयास करना चाहिए। कभी- कभी ऐसे भी समय आते हैं जब आपको अतिरिक्त कार्य करने पड़ते हैं। अतः उन्हें भी आपको पूरी निष्ठा से पूरा करना चाहिए।
समूह में विश्वसनीय सहयोगी बनेः-
जब कभी कोई कार्य आपके लिए नियत की जाती है तो उसे समय पर पूरा करना अच्छा होता है। अतः इस मामले में आपको प्रतिभा के साथ-साथ अनुशासित होना भी जरुरी होता है। आपकी अच्छी कार्य नीति आपके सही दृष्टकोण का परिचायक होती है जो आपके सारे समूह के प्रतिनिधियों को ऊर्जा प्रदान करती है तथा आपका समूह आप पर आश्रित होने लगता है और आपकी अच्छी कार्य नीति आपके समूह के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करती है।