रैगिंग विरोधी समिति का विवरण

माननीय सर्वोच्य न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार रैंगिग पुरी तरह से वर्जित है और यदि कोई छात्र रैंगिग का दोषी पाया जाता है अथवा रैंगिंग को बढ़ावा देता है तो इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने वाली समिति के अंतर्गत दण्ड का भागी होगा। इसी उद्देश्य के लिए AICTE के दिशा निर्देश के अनुसार निम्न समिति का गठन किया गया है।


रैंगिग रोधी समिति के सदस्य

श्री. शैलेन्द्र कुमार त्रिवेदी,
शर्करा तकनीक के सहायक आचार्य
संपर्क विवरण: +91-8765906239
डॉ एस मोहन,
कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिक रसायन)
संपर्क विवरण: +91-9839558586
क्षेत्रीय अधिकारी (C.O.),
कल्याणपुर थाना
संपर्क विवरण: 0512-2570261
श्री अमर सिंह,
दैनिक आज
संपर्क विवरण: : +91-6387936810
श्री सोहन लाल,
छात्र के संरक्षक
संपर्क विवरण : +91-9935406362
श्री आकाश करणवाल,
ए.एन.एस.आई. (एस.टी.)द्वितीय वर्ष का छात्रा
संपर्क विवरण: : +91-8273380387
श्री एम पी सिंह,
वरिष्ठ तकनीकी सहायक (शर्करा प्रौद्योगिकी)
संपर्क विवरण +91-9450143974

उपरोक्त समिति राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कल्यानपुर, कानपुर, के निदेशक के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत कार्यरत है। अतः सभी नवागन्तुत छात्र समिति के सदस्यों को रैगिंग संबन्धित शिकायत के लिए कभी भी इनसे संपर्क कर सकते हैं।



रैगिंग विरोधी शिकायत दस्ता