प्लेसमेन्ट विभाग –:




इस संस्थान के छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित किए हैं और दुनिया भर के जाने माने उद्योग राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर से छात्रों को अपने यहाँ रोजगार प्रदान करते हैं।

प्लेसमेंट विभाग के बारे मे:-

राष्ट्रीय शर्करा सस्थान, कानपुर अपनी अकादमिक उत्कृष्ठता के लिए जाना जाता है। यहाँ के छात्रों को वृहत पैमाने पर शर्करा तथा संबंधित उद्योगों और दूसरे संबन्धित इकाइयों द्वारा स्नातक अथवा परास्नातक करने के उपरांत नियुक्ति के लिए पहली केन्द्र के रुप में जाना जाता है, अतः ऐसे संगठनों द्वारा संस्थान के छात्रों पर विश्वास दर्शाने के लिए संस्थान उनका हृदय से आभार व्यक्त करता तथा इस संबंध में संस्थान अपने छात्रों को नई ऊचाइयों तक ले जाने के लिए कृत संकल्प है।

छात्रों का प्लेसमेन्ट विभाग राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के समर्पित एवं दक्ष कार्यालयी पदाधिकारियों एवं छात्रों की समिति द्वारा संचालित की जाती है, जो प्लेसमेन्ट के निर्धारित शर्तों का मूल्यांकन करती है। यह समिति कंपनियों से संपर्क स्थापना से लेकर परीक्षाओं का आयोजन, एवं नियुक्ति पूर्व गोष्ठियों और अंतिम इंटरव्यु तक नियोक्ताओं के जरुरतों को यथासंभव पूरा करती है। छात्र प्लेसमेन्ट विभाग की सेवाभाव तथा संचालन के तौर-तरीकों का प्रतिवर्ष यहाँ आने वाले नियोक्ताओं द्वारा अनुमोदन तथा प्रसंसा किया जाता है।

निदेशक की कलम सेः-

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के स्थापना के साथ ही हमारा यह ध्येय रहा है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान किया जा सके तथा क्षत्रों मे वैज्ञानिक शोध एवं मानवीय क्षमताओं का कुशल उपयोग के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर अपनी शिक्षण, शोध एवं प्रशासन में अकादमिक दृष्टकोण से एक नजीर साबित हुआ है। वर्तमान में इसे अंतराष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठता प्रदान करने के लिए यथोचित प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के छात्रों का समूह एक सर्वश्रेष्ठ छात्रों का समूह है, जिनके चयन मे इस प्रक्रिया का पालन किया जाता है, कि इसे किसी भी संस्थान में प्रवेश संबंधित चयन-प्रक्रिया मे एक सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाती है,अतः यहाँ के छात्रों का समूह एक सर्वश्रेष्ठ छात्रों का समूह है।

-निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर

प्लेसमेंट विभाग के सदस्य