सं. | सामान्य दिशानिर्देश |
---|---|
1. | आवेदकों से यह अनुरोध है की आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपनी पात्रता जांच लें। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व पात्रता से
संबन्धित सूचना के लिए विवरण पुस्तिका (प्रोस्पेक्टस) के पाठ पाँच के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
2. |
(i) सभी पात्र आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने श्रेणी के अनुरूप आवश्यक डिमांड ड्राफ्ट तैयार रखना होगा, क्योंकि ऑनलाइन
आवेदन भरते समय डिमांड ड्राफ्ट का विवरण प्रस्तुत करना है। किसी भी परिस्थिति मे नकद, चेक, पोस्टल ऑर्डर अथवा मनीऑर्डर स्वीकार नहीं किया
जाएगा। आवेदन शुल्क तथा ऑनलाइन आवेदन जमा करने संबन्धित विवरण के लिए विवरण पुस्तिका (प्रोस्पेक्टस) का चैप्टर नौ देखें। (ii) डिमांड ड्राफ्ट “निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर” के पक्ष मे तथा कानपुर मे भुगतान योग्य होना चाहिए। बैंक डिमांड ड्राफ्ट वर्तमान वर्ष मे आवेदन के विज्ञापन के प्रकाशन से पूर्व तिथि का नहीं होना चाहिए। (iii) आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि डिमांड ड्राफ्ट बैंक के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित एवं आवश्यक राशि का होना चाहिए। |
3. | आवेदक अपने साथ हाल मे लिए गए पासपोर्ट आकार के फोटो (बिना किसी पृष्ठभूमि के) की JPEG अथवा JPG प्रारूप मे सॉफ्ट कॉपी पेनड्राइव
अथवा सीडी मे रखे जिसका आकार 200 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय इसे अपलोड करना है, बिना फोटो के
आवेदन जमा नहीं किया जाएगा। |
4. |
एक आवेदक को केवल एक आवेदन फॉर्म जमा करना है, यदि किसी कारणवश किसी आवेदक द्वारा एक से अधिक आवेदन विभिन्न श्रेणियों के
अंतर्गत जमा किया जाता है तो ऐसी स्थिति मे उस आवेदक की पहली आवेदन ही स्वीकार की जाएगी। |
5. | आवेदक अपनी सूचनाओं को अंतिम रूप से जमा करने के पूर्व इच्छानुसार संपादित कर सकते हैं, परंतु अंतिम रूप से जमा करने के उपरांत
किसी भी परिस्थिति मे कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। |
6. | सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के उपरांत, आवेदक को एक ऑनलाइन पावती “छात्र पंजीयन संख्या ..........
के लिए आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा किया गया।” प्राप्त होगी। यह कंप्यूटर जनित छात्र पंजीयन संख्या आवेदक की सुविधा एवं बाद मे प्रयोग के
लिए आवेदक के द्वारा सुरक्षित रखना होगा। अयोग्य आवेदन पत्र स्वतः संचालित खेदपूर्ण संदेश के माध्यम से रद्द कर दिये जाएंगे। |
7. |
(i) आवेदक कंप्यूटर जनित ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट (कार्यालय प्रति) स्व हस्ताक्षर के बाद “निदेशक, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कल्याणपुर, कानपुर -208017 के पते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा भेजें। इसके साथ ही आवेदन पत्र के साथ मूल डिमांड ड्राफ्ट , माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति, योग्यता परीक्षा का प्रमाणपत्र आदि संलग्न करें। आवेदन पत्र की छात्र प्रति आपके पास ही रहेगी।
(ii) आवेदक अपने डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक का नाम, छात्र पंजीयन संख्या एवं पाठ्यक्रम कोड अवश्य लिखकर जमा करें। (iii) ग्रामीण श्रेणी मे आने वाले आवेदक अपने आवेदन जमा करने के उपरांत पहले से भरी हुई “ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों का प्रमाण पत्र” को संबन्धित प्राधिकारी से सत्यापित करवा लें। आवेदक इस प्रमाणपत्र को आवेदन के साथ प्रस्तुत करें। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले आवेदकों के लिए 6 वीं से 8 वीं तक का अध्ययन प्रमाणपत्र ग्रामीण विद्यालय से प्राप्त होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। (iv) SBCC पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले आवेदक पहले से भरे हुये प्रपत्र “राष्ट्रीय शर्करा संस्थान मे नामांकन के लिए नामांकन पत्र” प्राप्त करें तथा संबन्धित प्राधिकारी से सत्यापित करवा लें। कारखाने से प्राप्त अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति अपने आवेदन के साथ प्रस्तुत करें। नामांकन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। (v) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सभी आवेदक DM /कलेक्टर /SDM / तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र (स्पष्ट मुहर के साथ) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करें। (vi) अन्य पिछड़ा वर्ग (नन क्रीमीलेयर) के सभी आवेदक DM /कलेक्टर /SDM / तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र (स्पष्ट मुहर के साथ) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करें। यह प्रमाणपत्र 31/03/2023 के बाद की तिथि पर जारी होनी चाहिए। (vii) दुर्बल आय वर्ग के सभी आवेदक DM /कलेक्टर /SDM / तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाणपत्र (स्पष्ट मुहर के साथ) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करें। यह प्रमाणपत्र 31/03/2023 के बाद की तिथि पर जारी होनी चाहिए। (viii) दिव्याङ्ग श्रेणी के सभी आवेदक चिकित्सा अधीक्षक/ CMO/ अस्पताल प्रमुख श्रेणी के यथोचित प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र (स्पष्ट मुहर के साथ) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करें। (ix) रक्षा क्षेत्र से आने वाले आवेदकों को दिल्ली/ सचिवलय केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, राज्य/ जिला सैनिक बोर्ड/ प्रभारी अधिकारी, रिकार्ड कार्यालय/ प्रथम श्रेणी वैतनिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति आवेदनपत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा । |
8. |
आवेदक संस्थान के वेबसाइट से कंप्यूटर के माध्यम से तैयार पंजीयन संख्या द्वारा अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। (यहाँ क्लिक करें) । कोई भी प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।
|
9. | आवेदक निम्नलिखित कोई भी तीन परीक्षा केन्द्रों को अपनी वरियताक्रम के अनुसार चयन करें ( केंद्र हैं 1. कानपुर 2. दिल्ली 3. कोलकाता 4.
चेन्नई 5. पटना 6. पुणे 7. मेरठ 8. गोरखपुर 9. भोपाल 10. चंडीगढ़ 11. देहरादून 12. भुवनेश्वर 13. हैदराबाद 14. कोचीन) । राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के विवेकानुसार अंतिम क्षणों मे परीक्षा केंद्र मे बदलाव किया जा सकता है। |
10. |
नामांकन, आवेदन से संबन्धित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आवेदक, कार्यालय अवधि (केवल 10.00 पूर्वाह्न से 5.00 अपराहन तक सप्ताह के
कार्यदिवस मे) निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 09450130093 (श्री. अशोक कुमार गर्ग) अथवा
nsikanpureducation[at]gmail[dot]com पर ई मेल करें। |
11. | वेबसाइट अथवा विवरण पुस्तिका (प्रोस्पेक्टस) मे किसी भी प्रकार के संदेह या विसंगति होने पर इसका अङ्ग्रेज़ी संस्करण ही मान्य होगा। |